Saturday, February 5, 2011

जीवन में कुछ करना है तो.

जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो
आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो ||
चलने वाला मंज़िल पाता बैठा पीछे रहता है
ठहरा पानी सड़ने लगता बहता निर्मल होता है
पाँव मिले चलने की खातिर पाँव पसारे मत बैठो
आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो ||
तेज दौड़ने वाला खरहा कुछ पल चलकर हार गया
धीरे-धीरे चलकर कछुआ देखो बाजी मार गया
चलो कदम से कदम मिलाकर दूर किनारे मत बैठो
आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो ||
धरती चलती तारे चलते चाँद रात भर चलता है
किरणों का उपहार बाँटने सूरज ऱोज़ निकलता है
हवा चले तो महक बिखरे तुम भी प्यारे मत बैठो
आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो ||

7 comments:

Unknown said...

धन्यवाद , इस प्रेरणादायक कविता को हिंदी में उपलब्ध करवाने के लिए .... :)

Anil Kumar said...

Wah Bhai Bahut khub Likha hai Hardik Subh Kamnaye

Unknown said...

It always give me energy when ever I sung this song

Unknown said...

अत्यन्त सुन्दर गीत

Unknown said...

Good

Unknown said...

Great to see if you are interested please

kheraj Gujar said...

प्रेरणादायक गीत